गोवध के मुकदमें में गैंगेस्टर की हुई कार्रवाई, वांछित हिस्ट्रीशीटर सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार

आरोपियों को भेजा जा रहा जेल…..

आजमगढ़ : सरायमीर थाने की पुलिस ने गोवध और पशु तस्करी में तीन हिस्ट्रीशिटरों को गिरफ्तार किया है। सरायमीर थाने के प्रभारी यादवेंद्र पांडे की रिपोर्ट पर जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने गैंग चार्ट अनुमोदित किया था ।जिसके क्रम में उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के अंतर्गत एहसान अहमद पुत्र शकील तालिब पुत्र मोहम्मद अकील और टीपू और शाह आलम के विरुद्ध 31 अगस्त को गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी क्रम में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पूर्व भी बड़ी संख्या में गोवध के आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सरायमीर थाने के प्रभारी यादुवेन्द्र पांडेय ने बताया कि गोतस्करी के आरोपियेां के विरूद्ध एक दिन पूर्व डीएम विशाल भारद्वाज के अनुमोदन पर मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके आधार पर रविवार को इन तीनों हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। आरोपियों में एहसान पर गोवध और गैंगेस्टर के चार मुकदमें दर्ज हैं जबकि तालिब पर तीन मुकदमें और दीपू उर्फ शाह आलम पर तीन गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें...