



20 लाख की डकैती सहित कई मामलों में आरोपी…..
फूलपुर एक्सप्रेस
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के जुर्म के साम्राज्य को खड़ा करने में अपनी महती भूमिका अदा करने वाले व मरहूम अतीक अहमद की पत्नी एवं 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन के साथ सुरक्षा कवच बन कर चलने वाले बमबाज मो. शमशाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ़्तारी के समय उसके पास से चार ज़िंदा बम भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधिकारियो द्वारा घंटों उससे पूछताछ कर फरार शाइस्ता के बारे में जानकारी ली गई। हालांकि पूछ ताछ से खुले राज के बारे में पुलिस अधिकारी अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा कि शाइस्ता का हमराज़ शमशाद से उन्हें महत्वूपर्ण जानकारी मिली है।
रिपोर्ट…ब्यूरो कार्यालय, प्रयागराज
