पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन को उठाया…….
फूलपुर एक्सप्रेस
प्रयागराज। जिले के यमुनानगर नैनी थाना क्षेत्र के गंगोत्रीनगर में में ईंट से सिर कुंचकर एक युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव घर से कुछ दूर पर सड़क के किनारे मिला। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस पुछताछ कर रही है। एक दिन पहले ही कुछ लोग उसे बाइक पर बैठाकर ले गए थे। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर जिले के पहाड़ीपुर विविया निवासी हरिश्चंद्र (26) पुत्र जगदीश कुमार नैनी में किराए पर कमरा लेकर रहता था। साथ में उसकी पत्नी और साला भी रहते थे। शुक्रवार की देर रात कुछ लोग उसे बाइक पर बैठाकर ले गए थे। रात में वह घर नहीं लौटा। सुबह उसकी लाश घर से कुछ दूर पर सड़क के किनारे पड़ी मिली। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले। सिर और चेहरे को ईंट और पत्थर से कुचला गया था। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पत्नी मंजू का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने घटनास्थल से हरिश्चंद्र का मोबाइल बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर संदेह के आधार पर मृतक हरिश्चंद्र को साथ ले जाने वाले तीन युवकों को हिरासत में लिया है और पुछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट…ब्यूरो कार्यालय प्रयागराज