जल निगम की लापरवाही से लोग हो रहे दुर्घटना का शिकार! पाइपलाइन बिछाने के नाम पर पीडब्ल्यूडी सड़क की पटरियों को खोद गया!

विभागीय लापरवाही के चलते बढ़ रहा जनआक्रोश…..

फूलपुर एक्सप्रेस 

प्रयागराज। क्षेत्र में जल निगम विभाग के द्वारा हर घर नल जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं जिसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बता दे कि विकासखंड उरूवा के ग्राम सभा (कोटहा) के जगेपुर गांव में पाइप लाइन बिछाने का नाम पर विभागीय ठेकेदार के द्वारा घोर लापरवाही व अनियमितता बरती गई है। जिसका शिकार गांव के लोग हो रहे हैं। आरोप है कि उक्त ठेकेदार विकास कुमार ने पाइपलाइन बिछाने के नाम पर पीडब्ल्यूडी सड़क की पटरियों को खोद दिया। पाइपलाइन ढकने के नाम पर केवल कोरम पूरा किया गया है। बारिश के चलते सड़क पर कीचड़ फैल गया है। जिसके चलते पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है, लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसी तरह समूचे मेजा क्षेत्र में लोग ठेकेदार के लापरवाही का शिकार हो रहे हैं। लेकिन समस्या को दूर करने की बजाय दिन प्रतिदिन उसे बढ़ाया ही जा रहा है जिसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

रिपोर्ट… ब्यूरो कार्यालय प्रयागराज 

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!