खोरासन रोड रेलवे स्टेशन पर 15 मिनट तक रुकी रही ट्रेन….
फूलपुर, आजमगढ़: फूलपुर स्थिति खोरासन रोड रेलवे स्टेशन पर शनिवार को लगभग साढ़े तीन बजे गोदान डाउन एक्सप्रेस ट्रेन (11055) की एस-7 बोगी के नीचे ब्रेक बाइडिंग के चलते धुंआ उठने लगा। इसकी जानकारी होने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। जिसके चलते लगभग 15 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। गड़बड़ी दूर करने के बाद ट्रेन रवाना हुई। लोकमान्य तिलक मुम्बई से चलकर गोरखपुर को जाने वाली गोदान एक्सप्रेस डाउन ट्रेन शाहगंज स्टेशन से अपने निर्धारित समय से चली। इसका दीदारगंज ठहराव न होने से स्टेशन के थ्रू गुजर रही थी। इस दौरान दीदारगंज स्टेशन मास्टर ने स्लीपर बोगी एस-7 से धुंआ निकलता देखा। उन्होंने खोरासन रोड रेलवे स्टेशन मास्टर के वाकी-टॉकी से इसकी सूचना दी। खोरासन रोड में इसका ठहराव भी है। ट्रेन के रुकने पर स्टेशन मास्टर ने गोदान ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को ब्रेक बा इंडिंग की जानकारी दी। ड़बड़ी पता चलने पर ड्राइवर ने ब्रेक रिलीज कर दिया। इस दौरान लगभग 15 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। यह देख काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। कुछ यात्री भी ट्रेन से उतर गए और हड़कंप की स्थिति बनी रही। खोरासन रोड स्टेशन मास्टर शम्भू सिन्हा ने बताया कि ब्रेक बाइडिंग होने के बाद रगड़ के चलते धुआं निकलने लगता है। खामियों को दूर कर ट्रेन रवाना कर दी गई है।