एग्जिट पोल की आंड़ में घपले की आशंका से अलर्ट मोड पर अखिलेश, कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने को कहते हुए कहा…एक्ज़िट पोल की क्रोनोलॉजी समझिए

एग्जिट पोल के बाद सपा सतर्क…….

फूलपुर एक्सप्रेस 

नई दिल्ली। 1 जून शाम को जारी हुए विभिन्न मीडिया चैनलों द्वारा चुनावी सर्वेक्षण, एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल की आड़ में बड़े घपले की आशंका जाहिर की है, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहां है कि….

एक्ज़िट पोल की क्रोनोलॉजी समझिए: 

विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया भाजपा को 300 पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके.

– ⁠आज का ये भाजपाई एक्ज़िट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था बस चैनलों ने चलाया आज है.

– ⁠इस एक्ज़िट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है.

– ⁠इस एक्ज़िट पोल को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलनेवाले शेयर बाज़ार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं.

– ⁠अगर ये एक्ज़िट पोल झूठे न होते और सच में भाजपा हार न रही होती तो भाजपावाले अपनों पर ही इल्ज़ाम न लगाते.

– ⁠भाजपाइयों के मुरझाए चेहरे सारी सच्चाई बयान कर रहे हैं.

– ⁠भाजपाई ये समझ रहे हैं कि पूरे देश का परिणाम चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव की तरह बदला नहीं जा सकता है क्योंकि इस बार विपक्ष पूरी तरह से सजग है और जनाक्रोश भी चरम पर है.

– ⁠भाजपा से मिले हुए भ्रष्ट अधिकारी भी सर्वोच्च न्यायालय की सक्रियता देखकर धांधली करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, साथ ही वो जनता के क्रोध का भी शिकार नहीं होना चाहते हैं.

इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और प्रत्याशी ईवीएम की निगरानी में एक प्रतिशत भी चूक न करें। इंडिया गठबंधन जीत रहा है। इसीलिए चौकन्ने रहकर मतगणना कराएं और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही विजय का उत्सव मनाएं।

#इंडिया_की_जीत_ग़रीब_की_जी

ये भी पढ़ें...