तेज़ रफ़्तार वाहन ने वृद्ध को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल का चल रहा इलाज़

दुःखद….

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, प्रयागराज।शनिवार दि0 11.05.2024 को अखिलेश कुमार(एडवोकेट), पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम सराय घूरदास उर्फ महजूदवा, थाना फूलपुर, प्रयागराज ने वाहन सं0 UP 70 BH 1402 के चालक द्वारा तेजी व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर उनके के चाचा शिवबरन पुत्र स्व0 सीताराम नि0 ग्राम सराय घूरदास उर्फ महजूदवा, थाना फूलपुर, प्रयागराज उम्र करीब 62 वर्ष को टक्कर मारकर बुरी तरह से घायल कर देने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया । जिसके आधार पर थाना फूलपुर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 126/2024 धारा 279/337/338 भा0द0सं0 बनाम वाहन सं0 UP 70 BH 1402 का चालक नाम व पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री बिन्द्रेश यादव को दी गयी । मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है, सतर्क दृष्टि रखी जा रही है जिसकी जानकारी प्रभारी निरिक्षक ने दी।

रिपोर्ट…अरुण गुप्ता 

ये भी पढ़ें...