दुःखद……
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, प्रयागराज। शनिवार दि0 11.05.2024 को विद्युत कार्य करते समय करेंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसमें, सिक्यारिटी गार्ड रवि सिंह यादव सीएचसी फूलपुर, जनपद प्रयागराज ने राकेश कुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी सराय शेषपुर उर्फ सलमापुर, थाना फूलपुर, जनपद प्रयागराज के घर में उसे इलेक्ट्रिक करेन्ट लगने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर ईलाज हेतु लाये जाने पर मृत घोषित किये जाने के सम्बन्ध में मेमो दाखिल किया गया । जिसके सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा फौरी सूचना अंकित कर शव के पोस्टमार्टम व पंचायतनामा की कार्यवाही की गयी । पुलिस द्वारा बताया गया कि मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है, इस मामले में सतर्क दृष्टि रखी जा रही है ।
रिपोर्ट…अरुण गुप्ता
Author: Phoolpur Express News
Post Views: 92