वैश्य वर्ग के प्रमुख चेहरे हैं रामाशीष बरनवाल….
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़ । शनिवार को फूलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता रामाशीष बरनवाल ने अपने कुछ समर्थको संग भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिया।
लखनऊ भाजपा कार्यालय पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष फूलपुर आजमगढ़ राम अशीष बरनवाल ने कहा की मोदी जी की विकास परक राजनीति व यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी के क़ानून व्यवस्था से प्रभावित हो कर बीजेपी परिवार में शामिल हुआ हूँ, उन्होंने जय भाजपा तय भाजपा, अबकी बार चार सौ पार का नारा भी दिया।
अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत से ही समाजवादी पार्टी में रहे रामाशीष बरनवाल ग्राम प्रधान(अहरौला )क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित फूलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर जीत दर्ज की इन्होंने भाजपा के प्रत्याशी को हराकर फूलपुर नगर पंचायत की सीट हासिल की है। समाजवादी सिपाही के भाजपाई होने के बाद स्थानीय निकाय की राजनीति की तासीर एक बार फिर से गर्म हो गई है, जहां परम्परागत रहे भाजपा समर्थको ने खुशी जाहिर की तो वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा भाजपा में शामिल होने की इस समाचार पर राजनीतिक प्रतिद्वंदी रहे लोगों में इसे एक राजनीतिक ड्रामा करार दिया है। फिलहाल नगर पंचायत अध्यक्ष के भाजपा में शामिल होने से स्थानीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के सानिध्य में एवं छत्रछाया के बीच राजनीति करने वालों को तगड़ा झटका लगा है, नगर पंचायत अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल के समाजवादी पार्टी में रहते समय स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा उन पर आए दिन किसी न किसी रूप में कटाक्ष व प्रतिक्रिया व्यक्त की जाती रही है लेकिन अब खुद उनके भाजपा में शामिल होने से इस प्रतिक्रिया में कमी आने की उम्मीद की जा रही है, फिलहाल समाजवादी पार्टी के एक वैश्य वर्ग के स्थानीय स्तर के प्रमुख चेहरे को भाजपा में जाने से यह पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।