बाज़ारों महिलाओं को बनाती थी निशाना….
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़। 09 मई गुरुवार को मुकदमा वादी अजीमुल्लाह पुत्र अब्दुल जलील निवासी हेमईपुर थाना- फूलपुर जनपद आजमगढ़ के द्वारा दिये गये लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि अपनी पुत्री तमन्ना के साथ कस्बा फूलपुर में घरेलू सामान खरीदते समय खुद की पुत्री के बड़े बैग में से गुलाबी रंग का हैण्ड पर्स में रखा 3-4 सौ रुपये व आधार कार्ड चुरा लेने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 229/24 धारा 380 भादवि विरुद्ध दो महिला नाम पता अज्ञात पजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 दिनेश त्रिपाठी के द्वारा कि जा रही है ।
कि दिनाँक 10-04-2024 को उ0नि0 दिनेश त्रिपाठी मय हमराह के चेकिंग के दौरान मुखबिर सूचना पर खुरासनरोड रेलवे स्टेशन से दो महिलाओ 1.बानी देवी पत्नी ओमप्रकाश निवासी ग़डेरीपट्टी चुनावा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष 2. अनिता पत्नी अर्जून निवासी सिलौटा थाना धीना जनपद चन्दौली हाल पता ग़डेरीपट्टी चुनावा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष को चोरी का गुलाबी रंग का हैण्ड पर्स में रखा 350 रुपये व आधार कार्ड के साथ से को समय 08-15 बजे को हिरासत पुलिस में नियमानुसार लिया गया व न्यायिक अभिरक्षा में जिलाकारागार भेजा गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम – उ0नि0 दिनेश कुमार त्रिपाठी मय हमराह थाना फूलपुर आजमगढ़ ।