पुलिस वॉच टावर का निर्माण……
फूलपुर एक्सप्रेस
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा पशु-तस्करी, शराब तस्करी अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु जनपद आजमगढ़ के बार्डर व जनपद के अन्दर महत्वपूर्ण स्थानों पर “पुलिस वॉच टावर” का निर्माण कराया गया है। जनपद में कुल 25 पुलिस बाँच टावर का निर्माण कराया गया है, जिसमें एक पुलिस वॉच टावर अभी निर्माणाधीन है।
इन सभी पुलिस वॉच टावरों की ऊंचाई लगभग 18-30 फीट है, जिससे अधिक से अधिक दूरी तक की निगरानी की जा रही है।
इन सभी पुलिस वॉच टावरों में सर्च लाइट एवं सीसीटीवी कैमरे लगवाये जा रहें है तथा ANPR (आटोमेटिक नम्बर प्लेट रिडर) कैमरा लगवायें जाने की योजना है, जिससे तत्काल वाहन स्वामी का विवरण प्राप्त हो सकें। पुलिस वॉच टावरों की मदद से जनपद के बार्डर से होने वाले पशु-तस्करी व शराब तस्करी की निगरानी कर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है तथा बार्डर से संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों के प्रवेश में अंकुश लगाया जा रहा है। पुलिस वॉच टावरों द्वारा बार्डर के साथ-साथ जनपद के अन्दर सदिग्ध व्यक्ति/वाहनों व अपराधियों पर कड़ी निगरानी कर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है।