अजब गज़ब……
उत्तर प्रदेश। एक व्यक्ति को एक सिपाही के सपने में आना महंगा पड़ गया और इसी बात पर सिपाही ने भी बकायदा उस व्यक्ति को थप्पड़ भी जड़ दिया। वह व्यक्ति दुकानदार था, जिसको थप्पड़ जड़ने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और कुछ ही देर बाद इसका विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो गया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने थप्पड़ जड़ने वाले सिपाही को निलंबित कर दिया है। सपने में व्यक्ति के आने से परेशान व मार पीट करने वाले सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है।
वीडियो सोशल मीडिया से
वैसे तो आम तौर पर यूपी में आए दिन पुलिसकर्मी द्वारा आम लोगों के साथ बदतमीजी की खबरें आती रहती है लेकिन नया मामला मिर्जापुर से सामने आया है। जहां एक सिपाही ने वर्दी का रौब झाड़ते हुए एक दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया। उसकी ये हरकतें दुकान में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई। देखते ही देखते इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं जानकारी मिलने पर एसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया। फिलहाल सिपाही की हरकत चर्चा का विषय बना हुआ है।
