12 अगस्त 2024 को, शाहमोहम्मदपुर के रहने वाले इकरार हुसैन के मोबाइल पर एक फ्रॉडस्टर ने एक ‘APK फाइल’ इंस्टॉल करवाकर उनके खाते से ₹35,101 निकाल लिए थे। इकरार हुसैन ने तुरंत 1930 टोल-फ्री नंबर के माध्यम से साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी।

पैसे की वापसी:

शिकायत के बाद, पुलिस ने साइबर पोर्टल के जरिए धोखाधड़ी से निकाले गए ₹19,849 की राशि को एक फ्रॉडस्टर, दावा श्रीवाणी के खाते में फ्रीज करवा दिया। इसके बाद, कोर्ट के आदेश पर 8 अगस्त 2025 को ये पैसे वापस इकरार हुसैन के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए गए।

पुलिस टीम:

  • निरीक्षक अपराध: श्री अखिलेश शुक्ल
  • उपनिरीक्षक: श्री आशुतोष मौर्य
  • कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए: मेहताब आलम
  • महिला आरक्षी: दीक्षा मिश्रा