आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की साइबर टीम ने एक व्यक्ति को साइबर धोखाधड़ी में गंवाए गए पैसों में से ₹19,849 वापस दिलाने में सफलता हासिल की है।
12 अगस्त 2024 को, शाहमोहम्मदपुर के रहने वाले इकरार हुसैन के मोबाइल पर एक फ्रॉडस्टर ने एक ‘APK फाइल’ इंस्टॉल करवाकर उनके खाते से ₹35,101 निकाल लिए थे। इकरार हुसैन ने तुरंत 1930 टोल-फ्री नंबर के माध्यम से साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी।
पैसे की वापसी:
शिकायत के बाद, पुलिस ने साइबर पोर्टल के जरिए धोखाधड़ी से निकाले गए ₹19,849 की राशि को एक फ्रॉडस्टर, दावा श्रीवाणी के खाते में फ्रीज करवा दिया। इसके बाद, कोर्ट के आदेश पर 8 अगस्त 2025 को ये पैसे वापस इकरार हुसैन के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए गए।
पुलिस टीम:
- निरीक्षक अपराध: श्री अखिलेश शुक्ल
- उपनिरीक्षक: श्री आशुतोष मौर्य
- कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए: मेहताब आलम
- महिला आरक्षी: दीक्षा मिश्रा

Author: PhoolpurExpressNews
Post Views: 95