आजमगढ़: आगामी त्योहारों के लिए शांति समिति की बैठक, सुरक्षा और समन्वय पर जोर

Share

आजमगढ़: जिलाधिकारी रवींद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की अध्यक्षता में हरिऔध कला केंद्र में एक महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक हुई। यह बैठक आगामी त्योहारों, जैसे रक्षाबंधन, चेहल्लुम, स्वतंत्रता दिवस, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, और ईद-उल-मिलाद/बारावफात, को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

बैठक के मुख्य बिंदु:

  • हर घर तिरंगा: 2 से 15 अगस्त, 2025 तक चलने वाले इस अभियान में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि तिरंगे का सम्मान बना रहे। झंडे के ऊपर कोई अन्य झंडा न हो और न ही झंडा झुका हुआ हो। 12 अगस्त को एक तिरंगा मेला और म्यूजिकल कॉन्सर्ट का भी आयोजन होगा।
  • रक्षाबंधन: 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन महिलाओं की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
  • स्वतंत्रता दिवस: 15 अगस्त को ध्वजारोहण वाले सभी स्थानों और अमृत सरोवर पर साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी।
  • बिजली और सुरक्षा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं। ढीले तारों और पेड़ों की छंटाई से संबंधित समस्याओं को तुरंत हल करने को कहा गया है। किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जन्माष्टमी की रात सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा।
  • सामान्य निर्देश: सभी त्योहारों को पारंपरिक तरीके से मनाने का आग्रह किया गया है और कोई नई परंपरा शुरू न करने की सलाह दी गई। मूर्ति विसर्जन स्थलों का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि सभी अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर इन त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं। बैठक का मुख्य उद्देश्य तिरंगे का सम्मान, महिलाओं की सुरक्षा, और जुलूस व विसर्जन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकना है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!