DM और SSP की पहल: आजमगढ़ में 137 परिवहन कर्मियों को मिले मुफ्त चश्मे

Share

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ के जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना ने एक सराहनीय पहल करते हुए परिवहन निगम के 137 चालकों/परिचालकों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए। यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर, जिलाधिकारी ने सभी चालकों और परिचालकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) को आगे भी स्वास्थ्य और नेत्र जांच शिविर आयोजित करने के लिए कहा।

इन शिविरों में नेत्र परीक्षण के बाद चश्मे के लिए पात्र पाए गए चालकों/परिचालकों को निःशुल्क चश्मे प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही, मोतियाबिंद से पीड़ित लोगों का भी मुफ्त ऑपरेशन कराने की व्यवस्था की जाएगी।

इस कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमा शरण, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद मौर्य, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री अतुल कुमार यादव, ए.आर.एम. श्री बच्चा राम गौतम, ए.आर.एम. श्री अभिनव सोनकर, ऑटो यूनियन के अध्यक्ष श्री कृपा शंकर पाठक और परिवहन विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!