



कोरोना रिटर्न……….
दिल्ली से साधना पांडे, कनाडा से न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट
दिल्ली/ओटावा। एक बार फिर कनाडा में कोविड ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। खास कर कनाडा के 13 प्रान्तों और राज्य क्षेत्रों में से सबसे अधिक आबादी वाले प्रान्त ओंटारियो, जिस में ,देश के 38 प्रतिशत से अधिक लोग बसते हैं में इस का (कोरोना)अधिक प्रकोप नजर आने लगा है। ओंटारियो में कोविंड बढ़ने के बीच दीर्घकालिक देखभाल कर्मचारियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया हैं। नए नियम 7 नवंबर को प्रभावी हुए है जिनका कर्मचारियों, स्वयंसेवकों और सहायक कर्मचारियों पर प्रभाव पड़ा, जिन्हें अब सभी आवासीय क्षेत्रों में घर के अंदर मास्क पहनना होगा। निर्देश में कहा गया है कि यह ‘दृढ़ता से अनुशंसित’ है कि देखभाल करने वाले और आगंतुक घर के अंदर मास्क पहनें। ओंटारियो ने दीर्घकालिक देखभाल कर्मियों के लिए कुछ कोविड नियमों में बदलाव किया है। नए मास्किंग नियम लागू होने के दिन प्रकाशित एक सार्वजनिक स्वास्थ्य ओंटारियो रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में अब तक निवासियों और कर्मचारियों के बीच कोविड के 7,157 मामले सामने आए हैं। इस बीच 181 निवासी अस्पताल में भर्ती हुए और 106 मौतें हुईं। कोविड के 3,884 मामले, 172 अस्पताल में भर्ती हुए और 21 मौतें हुईं। रिपोर्ट दीर्घकालिक देखभाल में सितंबर और अक्टूबर में श्वसन वायरस के प्रकोप की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाती है। सार्वजनिक स्वास्थ्य ओंटारियो डेटा कहता है कि ओंटारियो में प्रति 100,000 लोगों पर लगभग 12 मामले देखे गए। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में यह संख्या बढ़कर 20.5 हो गई। गौरतलब है बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए महामारी के चरम पर लगाए गए प्रांतीय मास्क जनादेश को अक्टूबर 2022 में दीर्घकालिक देखभाल में हटा दिया गया था। उस समय, देखभाल करने वालों और आगंतुकों के लिए मास्क की सिफारिश की गई थी, लेकिन अनिवार्य नहीं था।
वहीं भारत में परिवर्तित हुए मौसम में सर्दी की शुरुआत के साथ ही कोरोना वायरस के केस एक बार फिर सामने आने लगे हैं. केंद्रयी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में एक दिन के अंदर 8 नए कोविड-19 केस देखे गए हैं. इन नए मामलों के सामने आने के बाद अब देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 213 हो गई है. कोरोना के नए मामलों का इस तरह से अचानक बढ़ना हैरान करने वाला है, क्योंकि काफी दिनों से कोरोना के नए केस सामने नहीं आ रहे थे. बता दें कि अभी तक लिखित रूप से दर्ज मामलों के अनुसार भारत में कोरोना से 5 लाख 33 हजार 294 लोगों की मौत हुई है, जबकी यह आंकड़ा कहीं अधिक है क्यों कि ज्यादातर लोगों ने इन सब मामलों में मरीज के मौत के बाद परिजनों ने सरकारी विभागों में बिना किसी लिखित सूचना के ही अंतिम संस्कार कर दिया, आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक आए कोविड के मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,01,384) है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,67,877 हो गई है. जबकि, राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है. मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक COVID-19 के टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं इस वर्ष के आखिरी में तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अब वैक्सीनेशन पर सरकार पुनः जोर देने वाली है, इस मामले में सतर्कता भी हर एक स्तर पर बढ़ते जाने की जरूरत हो गई है खासकर तब जब त्योहारों का सीजन भी चल रहा है साथ ही आगामी दिवसों में जहां कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले बड़े-बड़े नहान में लगने वाले कुंभ आदि क्षेत्र के मेलों की भीड़ व पांच राज्यों में हो रही चुनावी प्रक्रिया।
