फूलपुर। मंगलवार को स्थानीय रामबचन यादव पी० जी० कॉलेज खुरासों फूलपुर में लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की जयन्ती समारोह का आयोजन राम वचन यादव महाविद्यालय के सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम महाविद्यालय के निदेशक पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने किया, साथ ही कार्यालय अधीक्षक श्री योगेश उपाध्याय एवं उपप्राचार्य आर पी० विश्वकर्मा ने पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वक्ताओं में रामआसरे विश्वकर्मा ने कहा कि पटेल जी एक क्रान्तिकारी , राष्ट्रवादी चिन्तक एवं कुशल राजनीतिज्ञ भी थे, इन्होंने अपनी बौद्धिक क्षमता के आधार पर राष्ट्रीय एकता को बढ़ाने का कार्य किया, इनके विचार कार्य आज हमेशा भारत के विकास में प्रारंरंगिक रहेंगें।” इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र / छात्राओं ने पटेल जी के जीवन यात्रा पर विचार प्रकट किया।इस अवसर पर मधविद्यालय के समस्त प्राध्याप गण, कर्मचारीगण के साथ, डॉ० आर० एन सिंह, प्रशान्त यादव खलीम अहमद, श्री शिवचन्द्र यादव, चन्द्रकेश प्रजापति डॉ. करि फातिमा इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री संतोष कुमार गिरि ने किया ।
