रिपोर्ट -आर हुसैन
आजमगढ़ फूलपुर। देहात स्थिति रणबहादुर महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव रविवार को धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सतरंगी छटा के बीच गीत संगीत और नृत्य की खुशबू से पंडाल नहा उठा। छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनोरम नृत्य प्रस्तुत कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों ने शिक्षा के प्रसार की अनिवार्यता का संदेश दिया। साथ ही गीत और एकांकी आदि के माध्यम से देश के विकास के लिए राष्ट्रीय एकता की भावना को विकसित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की शुरूवात मां सरस्वती के चित्र पर प्रबंधक और पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव और प्रधान सुरेन यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। छात्राओ द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की कड़ी में स्वर लहरियों के उतार चढ़ाव के बीच राजस्थानी,गुजराती नृत्य और पंजाबी, भांगड़े की धूम मची। छात्राओ ने कई तरह की फिल्मी तराना के साथ एक से बढ़ कर एक लोक गीत, फिल्मी गीत और देश भक्ति गीत पेश कर हर किसी को अपनी जादुई अदा से फिदा कर दिया।
श्रद्धा यादव ने मिश्रित नृत्य प्रस्तुत किया। झांसी की रानी लघु नाटिका की प्रस्तुति से दिल में जोश और जज्बा पैदा कर दिया । कन्या भ्रूण हत्या भाषण से लोगो को लड़की के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया । ज्योतिबा फूले शिक्षा का प्रसार के दौरान शिशु के निधन का दृश्य देख दर्शको की आंखे नम गई। प्रबंधक श्याम बहादुर यादव ने कहा कि शिक्षा गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिए खास तौर से बालिकाओं की शिक्षा जरूरी हैं। चूंकि बालिकाएं दो घरों को रोशन करती। शिक्षा से ही देश और समाज का विकास होता है। संचालन अध्यापक सूरज सोनी ने किया। प्राचार्य बीआर यादव ने आभार प्रकट किया। इस मौके पर प्रधान सुरेन्द्र सिंह यादव, प्रदीप कुमार, सूरज, सचिन, रामावतार, शेर बहादुर, अजय यादव, अशोक, प्रिया, सुरेश, आदि रहे।
