आजमगढ़ फूलुपुर। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के जनसभा में पहुंचे दो फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के चित परिचित चेहरे जिसमें यह चेहरे स्थानीय लोगों में भाजपा के कैडर के रूप में जाने जाते हैं जिसमें एक स्थानीय व्यापारी अमरनाथ बरनवाल उर्फ गुड्डू और वही दूसरे एस टी समाज से आने वाले पूर्व पीसीएस अधिकारी रहे रामसेवक सोनकर यह दो चेहरे प्रदेश स्तर की कमेटी में पद लिए हुए हैं लेकिन इन दोनों को देखकर तब कुछ लोग असमंजस में पड़ गए जब यह भीम आर्मी द्वारा आयोजित सामाजिक न्याय रैली जनसभा जो की फूलपुर क्षेत्र के कटवा लोहिया पार्क में आयोजित था बाकायदा रूप से मंच पर विद्यमान यह दोनों भाजपा के सदस्यों ने जहां अपना चेहरा भीम आर्मी के मंच पर चमकया तो वहीं भाजपा का स्थानीय कार्यकर्ता का चेहरा पर कालिख पोतने का काम भी इन दोनों कार्यकर्ताओं को कृतियों ने किया। इस संबंध में आजमगढ़ के भाजपा जिला उपाध्यक्ष हनुमत सिंह से वह फूलपुर मंडल अध्यक्ष भानु चौहान से जब पूछा गया उन्होंने बताया कि यह दोनों लोगों को पार्टी सम्मान देती है और यह दोनों पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में वह प्रदेश स्तर कमेटी के रूप में जाने जाते हैं हालांकि इस संबंध में कुछ वीडियो फुटेज प्राप्त हुए हैं जिसके आधार पर पार्टीगत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
