मोहब्बतें फेम अभिनेत्री जयपुर पहुंची प्रीति झिंगियानी

अभिनेत्री प्रीति बड़े दिनों बाद दिखीं किसी कार्यक्रम में

 

जयपुर। बहुत दिनों बाद नजर आई मोहब्बतें फिल्म की अभिनेत्री प्रीति झिंगियानी अवसर था राजस्थान ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) की ओर से जयपुर में ज्वेलरी शॉपिंग फेस्टिवल (आईजेएसएफ) के लॉन्च की घोषणा की है। यह फेस्ट 15 अक्टूबर से 22 नवंबर तक देशभर के 300 शहरों में आयोजित किया जाएगा। डिवाइन सॉलिटेयर्स इस आयोजन का प्रायोजक है। आइटीसी राजपूताना में आयोजित लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति झिंगियानी मौजूद रहीं। प्रीति मोहब्बतें और आवारा पागल दीवाना जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इस फेस्टिवल से बी2बी ही नहीं, बल्कि बी2सी सेगमेंट को भी लाभ पहुंचेगा। जीजेसी के निदेशक और आईजेएसएफ संयोजक दिनेश जैन ने कहा कि आईजेएसएफ को उम्मीद है कि यह 200 से अधिक शहरों से हिस्सा लेने वाले 3000 खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से 1,20,000 करोड़ रुपए का व्यवसाय उत्पन्न करेगा। मोटे तौर पर यह लगभग 30-35 प्रतिशत की व्यवसाय वृद्धि है। साथ ही, यह भी उम्मीद है कि इस फेस्टिवल के माध्यम से ज्वेलरी इंडस्ट्री में रोजगार के बड़े अवसर उत्पन्न होंगे। जीजेसी के चेयरमैन सैयाम मेहरा ने कहा कि आईजेएसएफ समस्त ज्वेलरी व्यापारियों के लिए एक संभावित स्थान है, जिसमें इंडस्ट्री के महत्वपूर्ण व्यापारियों की विशेष रुचि देखी गई है। यह आयोजन ग्राहकों और निर्माताओं दोनों के लिए फायदेमंद है। संयुक्त संयोजक मनोज झा ने बताया कि इस फेस्टिवल के माध्यम से सम्पूर्ण ज्वेलरी इंडस्ट्री के साथ ही साथ ग्राहकों को भी लाभ होगा। आईजेएसएफ आकर्षक ऑफर्स की पेशकश कर रहा है।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!