पति-पत्नी और उनकी तीन साल की बेटी जिंदा जल गई, हादसे की शिकार ट्रक में 150 से अधिक भेड़-बकरियां भी जली

Share

विद्युत तार की चपेट में ट्रक के आने के बाद हुई हृदय विदारक घटना

 

जालोर। बिजली लाइन से टकराने के बाद भेड़-बकरियों से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। आग में पति-पत्नी और उनकी तीन साल की बेटी जिंदा जल गई। हादसे में 150 से अधिक भेड़-बकरियां भी जल गईं। हादसा गुजरात के अरवल्ली जिले के शामलाजी हाईवे पर बाह्मणवाड़ा गांव के पास हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली लाइन से टकराने के बाद भेड़-बकरियों से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। आग में पति-पत्नी और उनकी तीन साल की बेटी जिंदा जल गई। हादसे में 150 से अधिक भेड़-बकरियां भी जल गई। हादसा गुजरात के अरवल्ली जिले के शामलाजी हाईवे पर बाह्मणवाड़ा गांव के पास हुआ। आहोर के मेडा उपरला गांव निवासी वेलाराम देवासी 150 भेड़-बकरियों को ट्रक में भरकर रविवार को गुजरात के लिए घर से निकला था। उसके साथ पत्नी पाबू देवी और तीन साल की बेटी भी थी गुजरात के अरवल्ली जिले के शामलाजी हाईवे पर बाह्मणवाड़ा गांव में देर शाम को ट्रक ने सड़क पर झूलते बिजली के तारों को छू लिया, जिससे करंट दौड़ गया। इससे ट्रक में आग लग गई। आग में पति पत्नी और बेटी की जिंदा ने से मौत हो गई। पाबू देवी गर्भवती थी।
आग लगने की सूचना पर मोडासा नगर से फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मोडासा और टिंटोई पुलिस मौके पर पहुंची। इधर, जालोर में घरवालों को सूचना मिलने पर परिवार में शोक, कोहराम मचा गया।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!