राशन कार्ड धारक भी होंगे आयुष्मान कार्ड के पत्र,.….जाने नया नियम

नई दिल्ली। भारत सरकार की सर्वाधिक प्रचलित स्वास्थ लाभ योजना जो लोगों को स्वास्थ्य लाभ में आर्थिक सहयोग प्रदान करती है अब उसके नियम में कुछ ढील देने के कारण अब करोड़ों लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा जो अभी तक नियमों अनुसार इस योजना के लाभ से वंचित थे हालांकि इस योजना का लाभ संभवत भारत के हर नागरिक को मिलने की उम्मीद की जा रही है लेकिन जनसंख्या के आंकड़े को देखते हुए एक साथ ऐसा करना संभव नजर नहीं आता जिसके चलते सरकार ने एक नई एडवाइजरी जारी की है जिसके अंतर्गत अब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत वह सभी परिवार जिनके पास आयुष्मान कार्ड है उन्हें प्रतिवर्ष प्रति लाभार्थी पांच लाख तक की निशुल्क उपचार की सुविधा सरकार दे रही है। इस योजना के लाभ से गरीब लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड वरदान साबित हो रहा है। नए नियम में इस बार जिन पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारक परिवारों में पांच से अधिक सदस्य हैं, अब उन लोगों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। पात्र गृहस्थी के परिवारों के करोड़ों सदस्य लाभान्वित होंगे। साथ प्रत्येक परिवार के सीनियर सिटिजन (60 वर्ष से अधिक) को भी यह लाभ मिलेगा।

मालूम हो कि केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है| इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी को केंद्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाता है। देश की शीर्ष सत्ता पर 2014 में पूर्ण बहुमत के साथ आई भाजपा सरकार ने एक योजना बना कर आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत भीमराव अंबेडकर जी के जन्मदिवस पर छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जिले से 14 अप्रैल 2018 को शुरू किया| इसके बाद 25 सितंबर 2018 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म दिवस पर यह योजना भारत के सभी राज्यों में लागू कर दी गई थी| आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को सालाना रुपया पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाता है | जिनसे 1350 से अधिक बीमारियों की मुफ्त इलाज करवाया जा सकता है, जहां इस योजना के लाभार्थी मरीज परिवारों को लाभ कुछ गिने चुने अस्पतालों में मिलता था अब वही इस योजना का लाभ कई प्राइवेट अस्पतालों छोटे शहरों काशन तक में मिल रहा है जिससे इस योजना का लाभ उसे हर एक परिवार को उठाना चाहिए जिसके यह पत्र है।

ये भी पढ़ें...