रिपोर्ट- मनोज गुप्ता
फूलपुर, निजामाबाद। विवादित जमीन के नापी को लेकर गुस्से में दिखे ग्रामीण रोकी पैमाइश करने वाली टीम की गाड़ी , मौके पर पहुंची फूलपुर कोतवाली पुलिस में मामला शांत करते हुए नापी टीम के कर्मचारियों अधिकारियों को ग्रामीणों के अवरोध से मुक्त कराया। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के निजामाबाद तहसील अंतर्गत आने वाले जगदीशपुर की ग्राम सभा की भूमि व अन्य व्यक्तियों के भूमि धरी के जमीन के नापी के लिए पहुंची टीम ने दोनों पक्षों को उपस्थिति में पैमाइस, नापी प्रारंभ किया इसके बाद नापी के एंगल व तरीके की कार्रवाई को लेकर बीच-बीच में कहा सुनी बहस अधिकारियों व एक पक्ष के लोगों के बीच होती रही अंत में अधिकारियों ने नापी को स्थगित करते हुए जाने का मन बनाया जब वह अपने गाड़ी पर बैठे ग्राम सभा की भूमि पर दावा करने वाले ग्रामीणों महिलाओं ने टीम की गाड़ी को रोक लिया वह इस विषय में नापी को लिखित रूप में देने को कहा इस पर कर्मचारियों ने कहा कि भूमि की नापी पूर्ण हुई नहीं इस वजह से हम लिख कर देंगे नहीं वहीं ग्रामसभा की भूमि पर पिछले चालीस सालों से मुकदमा लड़ रहे एक पक्ष के लोगों ने कहा की कई बार हमारे साथ छल हो चुका है आप यहां बोलेंगे नापी नहीं हुई और वहां दिखा देंगे की नापी हो चुकी इसलिए हमें लिखित में चाहिए जिसके बाद बात बिगड़ गई , करीब आधे घंटे से अधिक समय तक वाद विवाद अवरोध में फंसे कर्मचारियों को सूचना के बाद फूलपुर कोतवाली पुलिस की पहुंची एक टीम ने अवरोध से मुक्त कराया वह सभी को तहसील में जाकर इस मामले को निपटारा आगामी तारीख पर पुलिस के साथ उपस्थित हो कर नापी के लिए कहा मालूम हो कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर ग्राम के कुंवर नदी पुल के पास एक मेन रोड व शिकरौर रोड पर एक किता की जमीन है जिसमें कुछ व्यक्तियों की नंबर 12 की जमीन भूमिधरी तो कुछ लोगों की दावेदारी में आने वाली 8.5 विश्वा ग्राम सभा की जमीन है जिसमें पूर्व में वह 9 लोगों के नाम आवंटित हुआ था जिसमें प्रमुख रूप से एससी एसटी के लोग हैं और दावा मुक़दमा खारिज होने वा पुनः उक्त लोगों द्वारा तर्विस्तानी करने पर के साथ तीन माह पूर्व ग्राम सभा की भूमि पर अवैध निर्माण का दावा कर 13 नम्बर की भूमि धरी के मालिक के मकान के निर्माण को रोक दिया. जिसको लेकर ग्राम सभा की भूमि पर दावेदार लोगों ने सक्षम अधिकारियों के यहां प्रार्थना पत्र देते हुए निर्माण कार्य को रुकवा दिया इसके बाद अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पहुंची टीम ने बिना सुरक्षा व्यवस्था के ही पैमाइश के काम को अंजाम देने लगे बात बिगड़ने पर फूलपुर कोतवाली पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया इस दौरान मुख्य मार्ग पर अफरा तफरी मची रही।
