खराब मौसम के कारण टला दीप महोत्सव: श्री बाबा परमहंस समिति का निर्णय: दीप महोत्सव और रंगोली अब 8 को

Share

पंजीकरण और फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़कर 7 नवम्बर हुई

फूलपुर (आजमगढ़)। श्री बाबा परमहँस सेवा समिति, फूलपुर-आजमगढ़ द्वारा आयोजित होने वाले वार्षिक ‘दीप महोत्सव 2025’ और रंगोली प्रतियोगिता की तिथि में बदलाव किया गया है। समिति ने घोषणा की है कि खराब मौसम होने के चलते, पहले निर्धारित तिथि (1 नवम्बर 2025) को स्थगित कर दिया गया है। यह भव्य आयोजन अब 1 नवम्बर की जगह 8 नवम्बर को नागा बाबा सरोवरघाट पर दीप महोत्सव के अवसर पर आयोजित किया जाएगा।

युवा प्रतिभाओं को मौका

समिति द्वारा जारी किए गए फॉर्म के अनुसार, यह रंगोली प्रतियोगिता अब 8 नवम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी। इसमें खास बात यह है कि प्रतियोगिता में केवल 15 वर्ष से 25 वर्ष की तक की युवतियाँ/महिलाएँ ही भाग ले सकती हैं, जिससे युवा प्रतिभाओं को एक मंच मिल सके।

प्रतियोगिता का समय भी नई तिथि के अनुसार निर्धारित कर दिया गया है। प्रतिभागियों को अपनी रंगोली बनाने के लिए अब 8 नवम्बर को सुबह 7:30 बजे तक नागा बाबा सरोवर पहुँचना होगा और रंगोली बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 7 नवम्बर 2025 तक कर दी गई है।

पंजीकरण और नियम

प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए फॉर्म शुल्क ₹101 रखा गया है। समिति ने प्रतिभागियों के लिए यह नियम स्पष्ट किया है कि ‘प्रतिभागी रंगोली बनाने का पूरा सामान स्वयं लेकर आएंगे’। प्रतियोगिता में दो प्रतिभागियों (एक मुख्य और एक सहयोगी) के भाग लेने का प्रावधान रखा गया है।

यह भी स्पष्ट किया गया है कि समिति और निर्णायक मंडल का फैसला सर्वमान्य होगा, और समिति द्वारा विजेताओं के लिए प्रथम से लेकर नौवें स्थान तक के लिए पुरस्कारों का प्रावधान रखा गया है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!