‘अतिथि देवो भव’ की विरासत को आगे बढ़ा रहा समाज: अभय सिंह
रिपोर्ट – मनोज मोदनवाल /फूलपुर, आजमगढ़
फूलपुर (आजमगढ़)। मोदनवाल कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को अक्षय नवमी तिथि के पावन अवसर पर मोदनवाल समाज ने अपने कुल देवता पूज्य मोदनसेन जी महराज का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम का आयोजन बाबा परमहंस जी मंदिर परिसर में किया गया, जिसमें समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मोदनवाल समाज के अध्यक्ष राजेश मोदनवाल ‘चूटटूर’, पूर्व अध्यक्ष अभय सिंह और मनोज गुप्ता ने संयुक्त रूप से कुल देवता मोदनसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण, पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके उपरान्त उपस्थित सभी समाज के लोगों ने विनयावत भाव से श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए और एक दूसरे को जन्मोत्सव की बधाई दी।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां इस अवसर पर एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गायक निरंजन मोदनवाल ने खाटू श्याम के भजन सुनाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं, चंदन मोदनवाल ने आशुतोष राणा द्वारा अनुवादित शिव स्त्रोत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विष्णु मोदनवाल ने ‘मुरलीवाले’ गीत प्रस्तुत किया जिस पर सभी श्रोता थिरके। मनोज गुप्ता और भृगुनाथ जी ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
समाज की प्रगति पर वक्ताओं ने किया गर्व व्यक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष राजेश मोदनवाल ने समाज की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “आज हमारा मोदनवाल समाज के बेटे और बेटियां अच्छी शिक्षा प्राप्त कर हर क्षेत्र में आगे बढ़ हम सबको गौरवान्वित कर रहे हैं। सरकारी जॉब, व्यवसाय, शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियरिंग, संगीत, राजनीति आदि क्षेत्र में वे अपने कुशल लगन से आगे बढ़ रहे हैं।” पूर्व अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि मोदनवाल समाज जन्म से ही ‘अतिथि देवो भव’ का पालन कर सबके मन-मस्तिष्क में अपनी छाप छोड़ता है। अन्य वक्ताओं ने भी समाज के उत्थान और एकजुटता पर अपने विचार रखे।

अंताक्षरी प्रतियोगिता और सम्मान सभा जन्मोत्सव में निहाल मोदनवाल ने दो टीमें गठित कर एक अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसका निर्णायक मण्डल धर्मराज गुप्ता और राजेश गुप्ता को चुना गया। इसके बाद सम्मान सभा में वैश्य समाज के सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र पहनाकर किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। अध्यक्ष राजेश मोदनवाल ‘चूटटूर’ ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मोदनवाल समाज के अलावा अन्य वैश्य समाज के लोग भी उपस्थित रहे।







