भगवान शंकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार आजमगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई, सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं आहत करने पर लिया हिरासत में

Share

आजमगढ़। बरदह थाना पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भगवान शंकर के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह टिप्पणी धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली थी, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका थी।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उप-निरीक्षक अम्बुज कुमार राही मय हमराह हेड कॉन्स्टेबल मनोज सिंह थाना बरदह पर उपस्थित थे, तभी उन्होंने एक लिखित तहरीर दाखिल की। तहरीर में उल्लेख किया गया कि अमर कुमार नामक व्यक्ति ने अपनी फेसबुक आईडी से भगवान शंकर के बारे में एक आपत्तिजनक टिप्पणी की है। पुलिस के अनुसार, इस टिप्पणी से धर्म विशेष के लोगों में तनाव एवं कसीदगी (विरोध/खींचतान) की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना थी।

उक्त तहरीर के आधार पर, थाना बरदह पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, अभियुक्त अमर कुमार पुत्र बाबूराम, निवासी ग्राम पुरसुड़ी, थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 332/2025, धारा 353(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की गई और अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की ऐसी टिप्पणी या सामग्री साझा करने से बचें जो किसी धर्म, समुदाय या व्यक्ति की भावनाओं को आहत करती हो, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!