आस्था के उल्लास में डूबा फूलपुर: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर हुआ छठ महापर्व का समापन

Share

लोक आस्था की अटूट परंपरा का प्रतीक बना यह पर्व

रिपोर्ट_ मनोज मोदनवाल/ फूलपुर, आजमगढ़ 

फूलपुर, आजमगढ़। लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ सोमवार की शाम से मंगलवार की सुबह तक पूरे फूलपुर क्षेत्र में बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के माहौल में संपन्न हुआ।

चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के अंतिम दिन मंगलवार की सुबह व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं ने पवित्र नदियों और जलाशयों के तट पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ अपने व्रत का पारण किया। इससे पहले सोमवार की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया था।

भक्तिमय हुआ पूरा क्षेत्र

पूरे फूलपुर क्षेत्र में छठ पर्व को लेकर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। कुंवर नदी पिपरहवा घाट, उच्चवा मोहल्ला घाट, कुंवर नदी रेलवे पुल घाट, बस स्टॉप नागा बाबा सरोवर घाट, दुर्वासा घाट सहित दर्जनों तालाबों और जलाशयों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

छठी मइया के जयघोष और पारंपरिक गीतों की गूंज से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा। व्रती महिलाएं अपने परिजनों के साथ बैंड-बाजा, नाच-गाने और पारंपरिक भजनों के साथ घाटों पर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने सूर्य देव व छठी मैया से परिवार की सुख-समृद्धि और मंगलकामना की।

प्रशासन रहा मुस्तैद

छठ महापर्व के दौरान घाटों पर उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए फूलपुर कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद यादव, महिला उपनिरीक्षक प्रियंका तिवारी, एसआई गंगाराम बिंद सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहे।

गणमान्य लोगों की उपस्थिति

इस अवसर पर  नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल, उपजिलाधिकारी अशोक कुमार, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव, अंगद सोनकर, राजेश मोदनवाल उर्फ चुट्टूर, संजीव बरनवाल, श्याम जी मोदनवाल सहित कई गणमान्य लोगों ने भी छठ घाटों पर उपस्थित होकर पूजा-अर्चना की।

सुरक्षा की कमान कोतवाल सच्चिदानंद यादव, महिला पुलिस प्रभारी प्रियंका तिवारी पूरे प्रशासनिक बल के साथ संभाली। भोर 4 बजे से ही कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा निःशुल्क चाय वितरण, प्रसाद वितरण किया गया।

भक्ति, अनुशासन और उत्साह के माहौल में संपन्न हुआ यह महापर्व क्षेत्र में लोक आस्था की अटूट परंपरा का प्रतीक बन गया।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!