रिपोर्ट – मनोज मोदनवाल / फूलपुर, आजमगढ़
फूलपुर/आजमगढ़। लोक आस्था के महापर्व छठ को देखते हुए फूलपुर बाजार में पर्व की रौनक बढ़ गई है। फल, फूल, मिट्टी के बर्तन, सुपली-दउरा और पूजन सामग्रियों की दुकानें सज गई हैं। देहात से आए लोगों की खरीदारी के चलते बाजार में अच्छी खासी चहल-पहल देखने को मिल रही है।
फूलपुर में तीन दिवसीय छठ महापर्व मुख्यतः दो दिनों में मनाया जाता है, जिसमें व्रत रखने वाली मातृ शक्तियाँ नदी या सरोवर के बीच खड़े होकर भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य अस्ताचलगामी सूर्य को और दूसरा अर्घ्य उदयाचलगामी सूर्य को देती हैं।

दामों में हुई वृद्धि
बाजार में इस साल कुछ पूजन सामग्रियों के भाव पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी बढ़े हैं। कस्बा में जहाँ दउरा की कीमत ₹250 है, वहीं सुपली ₹100 की बिक रही है। कुछ व्रतियों ने पीतल की सुपली आदि भी खरीदी। छठ पूजा में उपयोग होने वाले नारियल, अनानास, गन्ना, बड़ा नींबू, हल्दी, अदरक, साठी के चावल, चिउरा, उलवा, जनेरा का लावा, महावर, मिट्टी की कोसी, दीया, ढकनी सहित सभी प्रकार के फलों की दुकानें मुख्य मार्गों के किनारे, विशेषकर रोडवेज के पास सजी हुई हैं।
यात्रियों की बढ़ी परेशानी
उधर, शाहगंज-आजमगढ़-मऊ-बलिया के बीच चलने वाली डाउन सवारी गाड़ी में रविवार को काफी भीड़ रही। यात्री खड़े होकर यात्रा करने पर मजबूर रहे।
घाटों पर तैयारी पूरी, सुरक्षा के इंतजाम
छठ पूजा को लेकर कस्बा के जय मां दुर्गा छठ पूजा समिति पिपरहवा घाट (कुंवर नदी तट), जय मां शक्ति क्लब (नदी तट सोनकर बस्ती), और बस स्टॉप नागा बाबा सरोवर पर साफ-सफाई को अंतिम रूप दे दिया गया है। इन तीनों स्थानों पर चार सौ से अधिक बेदी (वेदी) बनाई गई हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इन स्थानों का निरीक्षण किया। पथ प्रकाश से पूरा कार्यक्रम स्थल जगमगा रहा है और छठ पूजा के मधुर गीतों से वातावरण मनमोहक हो गया है।








