आज़मगढ़: स्वतंत्रता दिवस पर कारागार मंत्री ने शहीदों के बलिदान को किया याद, वीर परिजनों का सम्मान

Share

आज़मगढ़ में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने हरिऔध कला केंद्र के प्रांगण में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि यह दिन हमारे देश के वीरों के बलिदान को याद करने का है।

मंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की प्रेरणा से पूरे देश में “हर घर तिरंगा” अभियान बड़े उत्साह के साथ मनाया गया है। उन्होंने कहा कि तिरंगा सिर्फ कपड़े का टुकड़ा नहीं है, बल्कि यह हमारे देश के मान, सम्मान और पहचान का प्रतीक है।

देश की मजबूती और “हर घर तिरंगा” अभियान

कारागार मंत्री ने कहा कि आज हम जो खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का ही नतीजा है। उन्होंने सुभाष चंद्र बोस और आजाद हिंद फौज को याद करते हुए कहा कि हमें उन सभी महापुरुषों को सम्मान देना चाहिए, जिन्होंने देश की आजादी के लिए यातनाएं झेलीं और अपने प्राणों का बलिदान दिया।

उन्होंने कहा कि आज देश की रक्षा में महिलाएं भी पुरुषों से पीछे नहीं हैं। उन्होंने हाल ही में हुए एक ऑपरेशन का जिक्र किया, जिसमें महिला सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मार गिराया। मंत्री ने कहा कि आज हमारा देश बहुत मजबूत हुआ है, और जो भी हमारे देश की तरफ गलत नजर से देखेगा, उसका अंजाम बुरा होगा। उन्होंने “मोदी है तो मुमकिन है” का नारा देते हुए कहा कि जल्द ही पीओके भी भारत का हिस्सा होगा।

जिलाधिकारी ने की अपील और शहीदों का सम्मान

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि “हर घर तिरंगा” अभियान 2 अगस्त से शुरू हुआ था और आज इसका आखिरी दिन था। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत जिले में लगभग 7 लाख तिरंगे की जरूरत थी, जिनमें से सवा तीन लाख तिरंगे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बनाए

उन्होंने लोगों से अपील की कि जिन लोगों ने अभी तक तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी “हर घर तिरंगा” की वेबसाइट पर अपलोड नहीं की है, वे तुरंत ऐसा करें। उन्होंने कहा कि यह सेल्फी पूरी दुनिया को दिखाएगी कि आजमगढ़ के लोग कितने उत्साह से स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं।

जिलाधिकारी ने यह भी अपील की कि अगर कोई तिरंगा झंडा जमीन पर गिरा हुआ या फटा हुआ मिले, तो उसे सम्मानपूर्वक उठाकर अगले साल के लिए संभाल कर रखें, या फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार सम्मानपूर्वक नष्ट कर दें।

शहीदों के परिजनों का सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम

इस अवसर पर, कारागार मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों के 20 से अधिक परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में वीर चक्र विजेता स्व. सौदागर सिंह और शौर्य चक्र विजेता जयराज बिंद भी शामिल थे।

कार्यक्रम में मोहन मिश्रा और उनकी टीम ने तबला वादन और गायन प्रस्तुत किया, जबकि कंपोजिट विद्यालय सरायमीर के बच्चों ने देशभक्ति पर एक नाटक का मंचन किया, जिसने सभी को भावुक कर दिया। अंत में, मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!