पवई थाना क्षेत्र में सड़क हादसा
रिपोर्ट_ वशिष्ठ मौर्य/ पवई आजमगढ़
आजमगढ़ : जनपद आजमगढ़ के थाना पवई अंतर्गत बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। युवक मोटरसाइकिल से अपने बहन उषा मौर्या के ससुराल जा रहे थे की खैरुद्दीनपुर बाजार में एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सुरेश मौर्य की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ बाइक पर सवार जीजा रामप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पत्नी कुसुम और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बहन की सास की मौत की खबर मिली थी !
सुरेश अपनी बहन उषा मौर्या के ससुराल धवरूआ अम्बेडकर जा रहे थे। उनकी बहन की सास की मौत की खबर मिली थी। सुरेश फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पूरा गड़ेरिया इटकोहिया गांव के रहने वाले थे। वे तीन बहनों के इकलौते भाई थे। घायल रामप्रसाद का इलाज पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। मृतक सुरेश के दो बेटे हिमांशु, दीपांशु और एक बेटी आराध्या हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पवई थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
