घर के दरवाजे तक जाने का रास्ता के लिए पत्नी को पीठ पर लादकर कर कलेक्ट्रेट पहुंचा दिव्यांग

Share

पत्नी को पीठ पर लादकर डीएम ऑफिस पहुंचा दिव्यांग

आजमगढ़ :  जहानागंज के कुंजी गांव निवासी दिव्यांग दंपति ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर डीएम कार्यालय पहुंचकर घर तक रास्ता देने की मांग की. पीड़ित के अनुसार इस समय उनके गांव में चकबंदी का काम चल रहा है। इससे उनके घर तक जाने वाला रास्ता गायब हो गया है। अब वह कैसे घर से निकलेंगे यह समझ में नहीं आ रहा है। बारिश आ जाती है तो पहले से ही बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कीचड़ से होकर जाना पड़ता है। अगर रास्ता नहीं मिलेगा तो दिक्कत हो जाएगी। इसलिए चकबंदी के दौरान ही एक रास्ता कम से कम घर के सामने तक निकलवाया जाए। दिव्यांग दंपति लाचार हैं।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट आते वक्त पति को अपनी पीठ पर पत्नी को लाद कर जमीन पर घसीटते हुए डीएम कार्यालय तक जाते हुए देखा गया। पीड़ित का कहना है कि ऐसा नहीं कि वह पहली बार आ रहा है। पहले भी वह आ चुका है। उसकी सुनवाई नहीं की जा रही है। मामले में SOC ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर मालूम होता है कि पीड़ित को घर के सामने रास्ता चाहिए। वर्तमान में चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है। प्रयास किया जाएगा कि उसके घर तक रास्ता निकाला जाए। इस बारे में मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा का कहना है कि इस बारे में यह SOC को अवगत करा दिया गया है, जिससे कि दिव्यांग की समस्या का समाधान हो सके।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!