हत्या के प्रयास में तीन आरोपी गिरफ्तार, क्रिकेट खेलने के विवाद में किया गया था हमला

Share

मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी

आजमगढ़ :  मुबारकपुर थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास में शामिल तीन आरोपियों को थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़ित अब्दुल समद ने 19 जुलाई को थाने की पुलिस को शिकायती पत्र दिया था। उसने आरोप लगाया था कि 18 जुलाई को क्रिकेट खेलने की बात को लेकर विवाद हो गया था. अजीमुर रहमान को विपक्षी तारीख मोहम्मद, वामिकी मोहम्मद, मोहम्मद अता उर रहमान, मोहम्मद हसन और जियाउर रहमान ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे और चाकू से मारकर घायल कर दिया था। जान से मारने की धमकी भी दी थी।

इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह यादव ने शिकायत के आधार पर जांच की। इसी के तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीन आरोपी गिरफ्तार मुबारकपुर थाने के प्रभारी शशि मौली पांडेय के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह यादव ने तीन आरोपियों महमुदुल हसन, अता उर रहमान और वामिकी को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से मिली जानकारी के तहत इब्राहिम पुरी स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पास से इन तीनों को पकड़ा गया। यह सभी कहीं भगाने की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत भेजा जा रहा है। वहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना कि आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही इस मामले में और जो भी लोग शामिल हैं, उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!