पिता बोले पुरानी रंजिश में हुआ हमला
आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र में नगर पालिका की पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर चाकू और छूरी से जानलेवा हमले किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों द्वारा किए गए हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को परिजनों ने पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले गए। जहां हालत गंभीर देखते हुए आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल युवक का इलाज चल रहा है। घायल युवक की पहचान मोहम्मद रैयान 20 पुत्र शमशुल हक के रूप में हुई। आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल में घायल युवक का इलाज चल रहा है। जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस मामले में घायल युवक के पिता शमशुल हक ने मुबारकपुर थाने में दो आरोपियों शरीफ अहमद, शालेहीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
इस बारे में घायल युवक के पिता शमशुल ने बताया कि नगर पालिका के चुनाव को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। बेटा पुराने घर पर सोया हुआ था। घर से निकलते समय रास्ते में चाकू छूरी लेकर बैठे थे। जैसे ही बेटा पहुंचा दोनों आरोपियों ने पहले गाली गलौच करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया।हमले में युवक के हाथ, बांह और पीठ पर गंभीर चोट आई। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां युवक का इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि घटना के आरोपियों कि तलाश की जा रही है।
