ग्राम पंचायत अधिकारी विजयचन्द यादव प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पँचायत फूलपुर बनाए गए 

Share

रिपोर्ट_ बीo सिंह

फूलपुर आज़मगढ़ । फूलपुर ब्लाक के सहायक बिकास अधिकारी पँचायत राधेश्याम यादव का स्थान्तरण सोनभद्र जिला हो जाने के कारण फूलपुर ब्लाक के सहायक बिकास अधिकारी पँचायत का पद रिक्त होने के कारण पंचायतीराज के होने वाले महत्व पूर्ण कार्य का संचालन में ब्यवधान उतपन्न होता खासकर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में काफी समस्या उतपन्न हो जाती जिसके सापेक्ष खण्ड विकास अधिकारी इशरत रोमेल ने सहायक विकास अधिकारी पँचायत राधेश्याम यादव 27/6/25 को कार्यमुक्त कर विजयचन्द यादव को सहायक विकास अधिकारी का प्रभारी बनाया गया इस निर्देश के साथ कि प्रसासनिक वित्तीय अधिकार छोड़ जब तक अन्य सहायक बिकास अधिकारी की तैनाती नही हो जाती विजयचन्द सहायक बिकास अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन करेगे ।विजयचन्द प्रभारी सहायक बिकास अधिकारी पँचायत का पद भार ग्रहण करते हुए । समस्त ग्राम पंचायत ग्रान विकास अधिकारियों की एक बैठक पँचायत कार्यालय में हुई ।

उपस्थित ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायतीराज के होने वाले महत्वाकांक्षी योजनावो का क्रियांवयन में कोई शिथिलता ना बरती जाए खासकर स्वच्छता पर बिशेष ध्यान दिया जाय और जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के कार्य त्वरित गति से निस्तारण कराये जाय ।

इस अवसर पर अनूप बृजेश अरविंद अभिमन्यू अखिलेश शैलेन्द्र ओमप्रकाश अरुण सन्देश अखिलेश रिंकू शहीत अन्य उपस्थित रहे

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!