



गणमान्य व्यक्तियों सहित कई विद्यालय के दर्ज़ेनो छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा……
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़। सरस्वती शिशु / विद्या मंदिर प्रांगण में गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर में संचालित विद्यालय कैफ़ी आज़मी, पायनियर स्कूल श्री लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल आदर्श इंटर कॉलेज भारतीय सरस्वती कन्या इंटर कॉलेज व सरस्वती शिशु मंदिर तथा सरस्वती विद्या मंदिर के भैया बहन ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का सुरुवात सर्वप्रथम मां भारती मां सरस्वती ओम अंकित चित्र तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के पश्चात सरस्वती वंदना के साथ किया गया, तत्पश्चात नेताजी का राष्ट्र के प्रति योगदान विषय पर 11 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, इसके निर्णायक कामेश्वर पांडेय आचार्य, तथा आचार्य इंद्रपाल यादव (स्वतंत्रता रक्षक सेनानी) रहे। गायन कला में 9 प्रतिभागी प्रतिभाग किये, इसके निर्णायक हरि प्रसाद पांडेय रहे,कला एवं आलेखन में 46 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, इसके निर्णायक महेंद्र आचार्य व सरस्वती विद्या मंदिर के कुशल आचार्य एवं आचार्या रहे। संभाषण में प्रथम स्थान कुमारी अंशिका पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर ने संस्कृत भाषा में प्रभावी भाषण देकर प्राप्त किया, पुलकित यादव कैफ़ी आज़मी पायनियर स्कूल द्वितीय स्थान कुमारी सृष्टि प्रजापति भारतीय सरस्वती कन्या इंटर कॉलेज तृतीय स्थान गायन में कुमारी अनुष्का सिंह प्रथम स्थान व कुमारी शालू सोनकर भारतीय सरस्वती कन्या विद्यालय द्वितीय स्थान तथा मृदुल प्रजापति सरस्वती विद्या मंदिर तृतीय स्थान। कला प्रतियोगिता के पेंसिल चित्रकारी में श्रीकृष्ण गुप्त प्रथम स्थान, द्वितीय तृषा सोनी सरस्वती विद्या मंदिर प्रतिष्ठा सोनाक्षी तृतीय स्थान सरस्वती शिशु मंदिर जल रंग चित्रकारी में आर्य श्री भारतीय सरस्वती कन्या विद्यालय प्रिया प्रजापति द्वितीय स्थान भारतीय सरस्वती कन्या इंटर कॉलेज कुमारी श्रेया गुप्ता तृतीय स्थान सरस्वती विद्या मंदिर लेखन पेंसिल में कुमारी आकृति शर्मा प्रथम बनारसी बिन्द द्वितीयस्थान सरस्वती विद्या मंदिर,कु० परी अग्रहरी तृतीय स्थान सरस्वती शिशु मंदिर,लेखन जल रंग मैं कुमारी रोशनी प्रजापति प्रथम स्थान, कुमारी आराध्या वर्मा द्वितीय,कुमारी सौम्या तृतीय स्थान सरस्वती विद्या मंदिर फूलपुर रही। कार्यक्रम का संचालन विमलेशजी प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर ने किया
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रत्नेश बिन्द बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने मैनचेस्टर सभी निर्णायक, गुरुजन, समस्त प्रतिभागियों तथा उपस्थित जन समुदाय का अभिवादन, आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन आदर्श को अपना कर भारत को विश्व के उच्चतम शिखर पर पहुंचाने में हम समर्थ होंगे,हमेंश्रेष्ठ,शिक्षित,विनयी,प्रभावी, बलशाली व्यक्तित्व व राष्ट्रीय चरित्र निर्माण करना है। ऐसे ही कार्यक्रमों के माध्यम से व्यक्ति में व्यक्तित्व परिष्कार किया जा सकता है। इस अवसर पर डॉक्टर आशुतोष बरनवाल, सुधीर रावत, राहुल नगर प्रचारक, हरि प्रसाद पांडेय जी, कामेश्वर पांडे जी तथा स्वतंत्रता रक्षक सेनानी इंद्रपाल यादव ने विस्तार से प्रकाश डाला।कार्यक्रम के संयोजक अरविन्द कुमार ने उपस्थित भद्रजनों तथा सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त कर शुभकामना दिया एवं भविष्य में कार्यक्रम को व्यवस्थित कराने के लिए लोगों के सुझाव आमंत्रित किया। कार्यक्रम में अभय सिंह लालू , आशीष कुमार मद्धेशिया सभासद, रामकृष्ण राय, सूर्यबली यादव, ओंकार लाल श्रीवास्तव इत्यादि माताएं बहने भी उपस्थित रहे।
