



न्यू लाइफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर द्वारा आयोजित कार्यशाला में अनुभवी डॉक्टरों ने रखा विचार….
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़। होम्योपैथी पद्धति के इलाज से संभव है जटिल रोगों का इलाज, अनुभवहीनता के चलते इलाज करने वाले डॉक्टरों का टूटता है मनोबल, उक्त बातें डा रेहानुल हुदा ने गुरुवार को एक दिवसीय इलेक्ट्रो होम्योपैथिक क्लास के आयोजन के दौरान कहीं,
इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों को सामान पत्र से सम्मानित किया गया , कार्यक्रम का संचालन रफीक फूलपुरी ने किया कार्यक्रम के प्रबंधक डा आरिफ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के सम्मान के साथ किया गया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ मोहम्मद खान सलमानी, डा कफील अहमद, एस के पाण्डेय डॉ खुर्शीद आलम डॉ मोहम्मद दानिश डॉ अनिरुद्ध पटेल डॉ मोहम्मद अहमद सलमानी डॉ अयाज अहमद डॉक्टर जी पी चौहान डॉ आरके यादव सहित दर्जनों डॉक्टर, होम्योपैथी प्रैक्टिशनर आदि मौजूद रहे।
