केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर विवादित टिप्पणी, आरोपियों ने तस्वीर पर जूते रखकर पोस्ट किया वायरल

सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट…

आजमगढ़ : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ऊपर विवादित टिप्पणी और सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर की गई इस पोस्ट में आर के भारती नामक युवक की आईडी से की है। इसके साथ ही आरोपी युवक की पोस्ट पर भीम आर्मी का मीडिया प्रभारी भी लिखा गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद आजमगढ़ जिले की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

इस मामले को लेकर लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों को ट्वीट किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से लगातार विवादित पोस्ट किए जाने का मामला सामने आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट को लेकर लगातार पुलिस आरोपी पर नजर रख रही है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। फूलपुर पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!