



गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन
फूलपुर, आजमगढ़। कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के फोटो पर पैर रखकर रील बनाकर वायरल करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार भीम आर्मी राजनीतिक पार्टी के मीडिया प्रभारी पद पर अपने आप को प्रस्तुत करने वाले आर के भारती द्वारा सोशल मीडिया के अनेकों प्लेटफार्म पर पार्टी संबंधित के साथ-साथ विशेष जाति के लिए भी प्रचार पोस्ट किया जाता रहा है साथ ही इन्हीं सोशल मीडिया अकाउंट पर रामप्रसाद भारती उर्फ आर के भारती द्वारा एक धर्म विशेष के विरुद्ध प्रचार सहित गृह मंत्री अमित शाह के फोटो के साथ कुछ व्यक्तियों संग मिलकर फोटो पर पैर रखकर रील, फोटो बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया गया इसके बाद कुछ व्यक्तियों, संगठनों द्वारा शिकायत की.
#थाना_फूलपुर: क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मा० गृहमंत्री अमित शाह जी पर अशोभनीय व अभद्र टिप्पणी करने वाले के विरुद्ध की जा रही पुलिस कार्यवाही के संबंध में #Spraazh का आधिकारिक वक्तव्य।#UPPolice @adgzonevaranasi @digazamgarh pic.twitter.com/lC8b69X35i
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) January 20, 2025
आजमगढ़ पुलिस सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की रिपोर्ट पर फूलपुर कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद यादव द्वारा जांच पड़ताल के बाद इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया, आर के भारती भीम आर्मी राजनीतिक पार्टी के लिए काम करता रहा है फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खुर्दकला, खुरासों निवासी राम प्रसाद उर्फ आर के भारती लुधियाना पंजाब में नौकरी करता है, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन बताया कि आरोपी राम प्रसाद उर्फ आर के भारती के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और उक्त आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है, साथी उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में विद्वेष या या सामाजिक अस्थिरता फैलाने की नीयत से किया जा रहे पोस्ट आदि पर सोशल “मीडिया मॉनिटरिंग” आजमगढ़ पुलिस की विशेष नजर है।
