



शिकायत करने पर आरोपी ने दी थी जान से मारने की धमकी
आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में यूपी का अश्लील वीडियो बनाकर रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने अश्लील वीडियो के आधार पर पीड़िता से रेप की घटना को अंजाम दिया। इसके साथ ही पीड़िता का विवाह तय हो जाने पर पीड़िता के ससुराल भी अश्लील वीडियो भेज दिया। जिसके बाद पीड़िता की शादी टूट गई। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया कि 29 दिसंबर को छत पर नहाते समय आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो और फोटो बना लिया। जिससे वायरल करने की धमकी देकर रेप की घटना को अंजाम दिया। इस मामले की शिकायत जब पीड़िता के परिजनों ने आरोपी की मां और भाई से की तो आरोपियों ने मां बहन की गाली देने के साथ जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी इसी क्रम में आरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा।
