DM नवनीत सिंह चहल ने शीतलहर को देखते हुए सभी विद्यालय को दो दिन बंद करने के निर्देश

सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए गए निर्देश

आजमगढ़ । डीएम नवनीत सिंह चहल ने शीतलहर को देखते हुए सभी विद्यालयों में कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को दो दिन बंद करने के निर्देश दिए हैं। जिले में मंगलवार से सर्दी और शीतलहर का प्रकोप बड़ा है। ऐसे में स्कूल आने वाले बच्चों को किसी तरह की समस्या ना हो इसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। ठंड और शीतलहर को देखते हुए कक्षा आठ तक के विद्यालयों को 15 और 16 जनवरी को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने निर्देश जारी किया है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित समस्त परिषदीय विद्यालयों व मान्यता प्राप्त हिंदी व अंग्रेजी माध्यय के विद्यालयों को 16 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे आदेश का कड़ाई से पालन कराएंगे। प्रधानाध्यापक और शिक्षक पूर्व की भांति विभागीय कार्रवाई संपादित कराएंगे। जिले में यदि शीत लहर बढ़ती है तो 16 जनवरी के बाद उस पर निर्णय लिया जएगा। कक्षा 8 तक के स्कूलों को बंद करने का मुख्य मकसद यह है कि किसी भी बच्चे को सर्दी न लगे।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!