पुलिस ने कहा शराब पीने के बाद हुए विवाद के कारण हुई हत्या, होंगी कड़ी कार्यवाही, मृतक के परिजनों की की जाएगी मदद……….
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नेवादा गाँव के स्थित बीएस एन एल मोबाइल टावर के पास बुधवार रात्रि करीब आठ बजे छिनाइति और मारपीट के बाद घायल हुए दो युवकों में एक युवक की मौत हो गई, बताया जाता है कि रात्रि में खुरासो बाजार से मोटर साईकिल से दीपचंद राजभर पुत्र रामपलट व विजई पुत्र चुन्नू अपने अपने घर आ रहे थे कि नेवादा गाँव मोबाइल टावर के पास घात लगा कर खड़े चार पाँच की संख्या में अज्ञात लोगों ने मोटरसाइकिल सवारों को लाठी डंडे हाकी से मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर उनकी मोटरसाइकिल और पैसा आदि लेकर मौके से फरार हो गए। शोर शराबा सुनकर अगल बगल के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दो घायल युवकों को देखकर गाँव के लोगों द्वारा आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने दीपचंद 40 पुत्र रामपलट निवासी नेवादा को मृत्यु घोषित कर दिया, वहीँ दूसरे घायल विजई 38 पुत्र चुन्नू निवासी शेखवलिया को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया, फ़िलहाल जिसका उपचार एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है, मृतक का शव कब्जे में लेकर फूलपुर कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, घटना की खबर के बाद मृतक दीपचंद राजभर के गांव में मृतक के घर भारी भीड़ लगी हुई है, मृतक की माँ और पत्नी बेटी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है,
मृतक दीपचंद को दो पुत्री व एक पुत्र है, पुत्र शनि राजभर शादीशुदा है वह पंजाब के लोधियाना शहर में मजदूरी करता है,मृतक ने इसी वर्ष जून में बड़ी बेटी खुशी की शादी तय कर रखा था, छोटी बेटी अंकिता की भी दहाड़ सुनकर ग्रामीणों की आँख नम हो जा रही है, जहां ग्रामीणों सहित परिजनों का कहना है कि मारपीट कर लूट हुई है तो वही पुलिस का कहना है शराब के नशे में विवाद हुआ और मारपीट की घटना हुई है, इसके बाद यह मौत हुई है, इस सम्बंध में फूलपुर थाना कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद ने कहा कि आरोपी गाँव के ही है शराब पीने को लेकर मारपीट की घटना हुई जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी एक घायल है इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है सुरक्षा की दृष्ट से घटना स्थल व गांव में पुलिस बल तैनात कर दी गई है, आरोपी अपराधियों की तलाश चल रही है, जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मृतक के बॉडी संग परिजनों ग्रामीणों ने किया चक्का ज़ाम
वहीँ गुरुवार की शाम 5:15 बजे के करीब आजमगढ़ मर्चरी हाउस से मृतक का बॉडी लेकर पहुंची एंबुलेंस को मृतक के पारिवारिक जनों और ग्राम वासियों द्वारा फूलपुर कोतवाली से चंद कदम दूर फूलपुर खुरासन रोड रेलवे स्टेशन के पास माहुल खुरासन रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास रोक लिया गया इसके बाद सैकड़ो की संख्या की भीड़ रोड पर बैठ गई वही पारिवारिकजन रोकर चीत्कार करते हुए कह रहे थे कि इस हत्या में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए,
जाम की सूचना पर पहुंचे फूलपुर उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद ने कुछ स्थानीय नेताओं ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर मृतक के पारिवारिक जनों व ग्रामीणों को कड़ी कार्रवाई वह हर संभव सहायता का आश्वासन देते हुए जाम को समाप्त करवाया,
इसके बाद एंबुलेंस में रखी बॉडी सहित ग्रामीण व परिवारजन 6:30 के करीब अपने अपने घरों को चले गए, जहां मृतक का कल अंतिम संस्कार किया जाएगा.