सपा सरकार में स्थानीय विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव के सहयोग से नए पुल के निर्माण के बाद भी पुराने पुल से एकल अवस्था में होता है आवागमन….
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़। लखनऊ- बलिया राज्यमार्ग पर स्थित फूलपुर नगर पंचायत (बाजार ) जगदीशपुर, गोबरहा ग्राम के मध्य बने कुंवर नदी पुल (पुरानी) की उत्तरी दीवार (विंगवाल) क्षतिग्रस्त होने से हर समय किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, यह वाल लगभग 5 से 6 फुट टूट कर गिर चुकी है जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका हर समय रहती है। इस राजमार्ग से हल्के व भारी वाहन हजारों की संख्या में गुजरते रहते हैं, इन वाहनों के आवागमन नए व पुराने दोनों पुल से होता रहता है हालांकि उक्त पुल के जर्जर हालत को देखते हुए एक दशक पूर्व ही इस पुल का निर्माण के तब के स्थानीय विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव द्वारा शासन के माध्यम से करवाया गया था नए पुल के बनने से जहां लोगों को आवागमन में राहत मिली तो वहीं पुराना पुल भी उपयोग के क्रम में बना रहा, जिसे ज़्यदातर एकल गमन लिए प्रयोग किया जाता रहा है लेकिन इस माह के शीतलहर घने कोहरे के चलते ठण्ड के समय में कम विजिबिलिटी के चलते इस तरह के क्षतिग्रस्त पुल किसी बड़ी दुर्घटना के कारक व कारण बन सकते हैं,
क्षतिग्रस्त पुल के मरम्मत संबन्धित ध्यान फूलपुर निवासी अरविन्द कुमार रावत ने सक्षमअधिकारी /विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि का आकृष्ट करते हुए कहा कि क्षतिग्रस्त भाग को जनहित में मरम्मत व मजबूत कराने का कार्य अतिशीघ्र करावें, ताकि कोई दुर्घटना, जन- धन की क्षति न होने पाए।