फूलपुर तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण समारोह!

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बार बेंच के तालमेल बनाए रखने पर दिया जोर……

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, आजमगढ़ । मंगलवार को तहसील सभागार में बार एसोसिएशन की ओर से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें फूलपुर तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को एल्डर कमेटी के चेयरमैन पीसी लाल श्रीवास्तव ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया गया । इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, मंत्री संजय यादव, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष इम्तियाज अहमद, विनोद कुमार, प्रशासन मंत्री अतुल राय,प्रकाशन मंत्री अंगद यादव को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि राम सूरत राजभर विधान सभा सदस्य (MLC) ने कहा कि अधिवक्ता गरीबों असहाय लोगों को न्याय दिलाने का कार्य करता है। उन्होंने अधिवक्ता संघ हाल के निर्माण के लिए धन स्वीकृति के लिए आश्वाशन दिया । विशिष्ट अतिरित एसडीएम एस एन त्रिपाठी ने कहा कि न्यायालय के बीच सामंजस्य बनाकर ज्यादा से ज्यादा न्यायालय के संचालन पर बल दिया जाय जिससे कि लंबित पड़े वादों का निपटारा किया जा सके। मधुसूदन त्रिपाठी पूर्व सदस्य बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि अधिवक्ता गरीब व असहाय की लड़ाई के लिए आगे आएं जिससे कि सभी को न्याय मिल सके। नव निर्वाचित अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा कि हम सदैव अधिवक्ता के मान सम्मान की लड़ाई लड़ेगे। इस दौरान अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायालय के सिविल जज हर्ष आनंद का गर्म जोशी के साथ माला पहनकर स्वागत किया। संचालन पूर्व मंत्री घनश्याम तिवारी ने किया।

इस मौके पर ग्राम न्यायालय मुंसिफ हर्ष आनंद तहसीलदार कमल कुमार, सब रजिस्ट्रार विवेक कुमार पूर्व अध्यक्ष श्रीराम यादव, रामायण यादव, इंदुशेखर, लालचंद यादव, इश्तियाक अहमद, रमेश चंद,देशराज, विजय सिंह, पूर्व मंत्री घनश्याम तिवारी, फूलचंद, अग्रवाल बाबू, हृदय नारायण, सैय्यद शमीम काजिम, आफताब अहमद, इमरान, सुभाष, ओमप्रकाश थे। 

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!