ZFM सामाजिक संगठन करता है सामाजिक कार्य…..
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़। सामाजिक संगठन ज़ेड.एफ.एम के स्थापना माह के अवसर पर छः जनवरी को असहाय व जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया जाएगा,
निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 52 लोगों ने कराई जांच, धीराजी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा प्रत्येक रविवार लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर! Read more
इसकी जानकारी देते हुए संगठन के प्रवक्ता रफीक फूलपुरी ने बताया कि संगठन के संस्थापक जीशान अहमद खान के दिशा निर्देशन में कंबल वितरण का कार्यक्रम स्थल डॉ मो अज़ीम के शमीमा हॉस्पिटल के पास दिन में एक बजे से प्रारम्भ होगा जिसमें दो सौ से अधिक कंबल वितरण के लिए असहाय जरूरत मंदो में कूपन वितरित किया गया जिसके आधार पर छः जनवरी को कंबल वितरण किया जाएगा।
कैफ़ी के विरासत पर छाऐं काले बादल, मेज़वा गाँव में बिकी कैफ़ी की पैतृक क़ृषि भूमि तो लोगों में चर्चा हुई आम! Read more….
Author: Phoolpur Express News
Post Views: 169