इसकी जानकारी देते हुए संगठन के प्रवक्ता रफीक फूलपुरी ने बताया किसंगठन के संस्थापक जीशान अहमद खान के दिशा निर्देशन में कंबल वितरण का कार्यक्रम स्थल डॉ मो अज़ीम के शमीमा हॉस्पिटल के पास दिन में एक बजे से प्रारम्भ होगा जिसमें दो सौ से अधिक कंबल वितरण के लिए असहाय जरूरत मंदो में कूपन वितरित किया गया जिसके आधार पर छः जनवरी को कंबल वितरण किया जाएगा।