तीन दिन पूर्व ही चोरों ने खंगाला था आधी रात में घर, मुकदमा लिखने में पुलिस कर रही थी ना नुकर….
फूलपुर एक्सप्रेस
आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव में बुधवार की देर रात्रि लगभग 12:00 बजे सुजीत पुत्र अमरदेव के घर में चोरों ने धावा बोल दिया कर चोर घर में पीछे के बारजे के सहारे घर में घुसकर कमरे में रखे बक्से से 2 लाख 20 हजार नगद सहित लगभग 5 लाख का जेवर सीढ़ी के रास्ते फरार हो गए।
चोरी की घटना के समय पूरा परिवार सो रहा था खटपट की आहट हुई तो घर वालों ने उठकर देखा दरवाज़ा बाहर से बंद था। शोर गुल मचाने पर दरवाज़ा खुल पाया घर वालों ने चोरी की सूचना ग्रामीणों को बताई । काफी तलाश के उपरान्त एक संदिग्ध युवक को भागते देख ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया । चोरी की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को 112 पर दी पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने पुलिस को सुपर्द कर दिया वही इस मामले में देवगांव कोतवाली पहुंच कर पीड़ित ने चोरी की तहरीर पुलिस को दिया ।
छः जनवरी को ZFM सामाजिक संगठन करेगा कंबल वितरण ! Read more….
किंतु तीन दिन बीत जाने पर भी पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही थी।जिससे ग्रामीणों में रविवार को काफी आक्रोश देखने को मिला ।काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष पैदल चलकर पल्हना पुलिस चौकी पहुंच कर मुकदमा न दर्ज करने के विरोध में पुलिस चौकी परिसर में धरने पर बैठ गये और मुकदमा दर्ज करने के लिए अड़े रहे। ग्रामीणों के विरोध पर दबाव में पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया।