निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 52 लोगों ने कराई जांच, धीराजी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा प्रत्येक रविवार लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर!

निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव ने फीता काटकर किया…….

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, आजमगढ़ । धीराजी देवी मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से रविवार को कैफ़ी आज़मी रोड के समीप निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 52 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करवाई।

चीन के शहरों में फिर फैला HMPV नामक वायरस, लोगों को याद आ रहा कोरोना काल का दर्द !   Read more…

 

जिसमें सिक्स लीड मोबाइल के माध्यम से ईसीजी, बल्ड शुगर, हीमोग्लोबिन,बीपी, ऑक्सीजन लेबल, टेंप्रेचर , हाइट और वेट की निःशुल्क जांच की गई। प्रबंधक अरविंद सिंह और संस्थान के संस्थापक डाक्टर राम आशीष यादव ने बताया कि निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण प्रत्येक रविवार को लगाया जाएगा। डाक्टर सीमांत यादव, धीरेन्द्र यादव, यशवंत, शालु यादव, खुशी कुमारी, शुभम और अवनीश ने लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर में खासतौर से गरीबों को ईसीजी सहित अन्य जांच का निःशुल्क लाभ मिलेगा।

कैफ़ी के विरासत पर छाऐं काले बादल, मेज़वा गाँव में बिकी कैफ़ी की पैतृक क़ृषि भूमि तो लोगों में चर्चा हुई आम !  Read more…

 

ये भी पढ़ें...