



चीन के कई शहरों में मेडिकल इमरजेंसी घोषित, फिर खबरों को छुपाने में लगा चीन …..
फूलपुर एक्सप्रेस
दिल्ली। भारत सहित पूरा विश्व अभी कोरोना वायरस के भयवाहक परिणाम से उभरा ही नहीं था कि चीन में अब एक नए वायरस ने दस्तक दे कर पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है, इसकी पहचान HMPV या (HumanMetapneumovirus) के नाम से पहचान की गई है. आमतौर पर मौसमी बीमारी जैसा शुरुआती व्यवहार कर रहा यह वायरस काम इम्युनिटी पावर बीमार व बच्चों के लिए काफी खतरनाक साबित हो रहा है,
