चीन के कई शहरों में मेडिकल इमरजेंसी घोषित, फिर खबरों को छुपाने में लगा चीन …..
फूलपुर एक्सप्रेस
दिल्ली। भारत सहित पूरा विश्व अभी कोरोना वायरस के भयवाहक परिणाम से उभरा ही नहीं था कि चीन में अब एक नए वायरस ने दस्तक दे कर पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है, इसकी पहचान HMPV या (HumanMetapneumovirus) के नाम से पहचान की गई है. आमतौर पर मौसमी बीमारी जैसा शुरुआती व्यवहार कर रहा यह वायरस काम इम्युनिटी पावर बीमार व बच्चों के लिए काफी खतरनाक साबित हो रहा है,
इस वायरस की गंभीरता को देखते हुए भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत काम करने वाला नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) इस पर नजर बनाए हुए है,जानकारी के मुताबिक कोरोना की ही तरह यह भी एक मौसमी वायरस माना जा रहा है, जिसे HMPV या (Human Metapneumo virus) नाम दिया गया है. इस सम्बन्ध में एनसीडीसी ने कहा, “हम हालात पर बराबर नजर बनाए हुए हैं, जानकारी जुटाई जाएगी और उसके हिसाब से आगे का अपडेट दिया जाएगा.”
कॉविड-19 (कोरोना) के बाद इस तरह के मामलों पर विशेष ध्यान रखने वाले सूत्रों का कहना है कि दिसंबर 16-22 के आंकड़ों में देखा गया कि सांस संबंधी वायरस जैसे कि मौसमी इन्फ्लुएंजा, राइनोवायरस, रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस (RSV) और HMPV के मामलों में हाल ही में बढ़ोतरी हो रही है.और इस साल चीन में पुनः सांस संबंधी बीमारियों के मामलों में हाल ही में बढ़ोतरी देखी गई है. हालांकि, इस साल चीन में सांस संबंधी बीमारियों के उपाय और इसके लेवल पिछले साल की तुलना में कम हैं. मसलन, आने वाले समय में चीन और इसके आसपास के देशों में सर्दियों के दौरान सांस संबंधी समस्याएं बढ़ेंगी. डांग्स लैब के सीईओ डॉक्टर अर्जुन डांग ने कहा कि चीन में एचएमपीवी की पहचान किए जाने के बाद जरूरी है कि देश में इसके प्रकोप और इसकी तुरंत पहचान करने के लिए एक सिस्टम बनाई जाए. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि HMPV एक ऐसा वायरस है जिसके बारे में ज्यादा बात नहीं की जाती लेकिन मौसम बदलने पर वैश्विक स्तर पर इससे पीड़ित सांस संबंधी मरीजों में बढ़ोतरी देखी जाती है, जानकारी भले है इस वायरस के प्रसार और व्यवहार पर कुछ भी कहे लेकिन चीन में तेजी के साथ फैल रहे इस वाइरस को लेकर पूरी दुनिया एक बार फिर से डर रही है।