आधे से ज्यादा परिवारों को सात निश्चय योजना से मिलने वाले मिनी वाटर प्लांट का शुद्ध पेयजल से वंचित

( ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) BIHAR : सोनवर्षा राज सहरसा प्रखंड क्षेत्र के अतलखा पंचायत के बढौ़ना वार्ड न 16 ए में आधे से ज्यादा परिवारों को सात निश्चय योजना के तहत वर्षो पूर्व लगाए गए मिनी वाटर प्लांट का शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं होने से शुद्ध पेयजल की समस्या बरकरार है। दरअसल बढौ़ना वार्ड नं ए में संवेदक राजकुमार झा ने करीब चार वर्ष पूर्व हर घर नल का जल योजना के तहत गांव के ही सौरभ कुमार के मिनी वाटर प्लांट स्थापित कर सौरभ कुमार को ही प्लांट का आँपरेटर बनाया था।साथ ही इस प्लांट से वार्ड के परिवारों को जोड़ने के लिए करीब 187 वाटर पोस्ट बनाया गया था।लेकिन छह माह गुजरते गुजरते आधे से ज्यादा वाटरपोस्ट ध्वस्त हो गया। तथा लोगों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सिर्फ दिखावे की रह गई।

वर्तमान में स्थापित वाटरप्लांट के इर्द गिर्द बसे मुश्किल से करीब 50-60 परिवारों को ही पानी का सप्लाई किया जा रहा है। इन बीच के वर्षो में संवेदक ने ध्वस्त हो गए वाटर पोस्टो को मरम्मत करने की जरूरत पर भी कभी ध्यान नहीं दिया। मौके पर कई ग्रामीणों ने ये भी बताया आँपरेटर परिवारों को शूद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की जगह छोटे छोटे किसानों से पैसे लेकर फसलों के पटवन पर पर ज्यादा ध्यान देता है।मौके पर लक्ष्मण मंडल एवं मलथू मंडल ने कहा की आँपरेटर ने उनसे पैसे लेकर उसके फसलों का पटवन किया था। उक्त बाबत पंचायत की मुखिया रूपम मिश्रा ने कहा की प्लांट लगने के बाद कभी भी इस वार्ड के सभी परिवारों को समुचित रूप से पानी का न तो सप्लाई और न हीं ध्वस्त वाटर प्लांटों का मरम्मत ही किया गया।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!