जिलाधिकारी ने सीएमआर अधिप्राप्ति गोदाम का फीता काटकर किया उद्घाटन

जिलाधिकारी ने सीएमआर अधिप्राप्ति गोदाम का फीता काटकर किया उद्घाटन

फुलपुर एक्सप्रेस / सहरसा : जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने सोमवार को रहुआमणि स्थित सीएमआर अधिप्राप्ति गोदाम का फीता काटकर उद्घाटन किया। डीएम द्वारा फीता काटने के दौरान वरीय उपसमाहर्ता सुरभि कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह, जिला प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा, सीएमआर सहायक प्रबंधक निरंजन कुमार, मिथलेश कुमार क्रांति, क्यूसी विपिन कुमार, निधि नाव्या, कार्यपालक सहायक राहुल राज, आईटी मैनेजर सुनील कुमार, आईटी सहायक स्नेह प्रकाश, राईस मिलर राजेश कुमार, दलजीत, मिहिर झा, जय माँ भवानी राईस मिल प्रतिनिधि कृष्णा कुमार, महिषी व्यपार मंडल जवाहर पाठक, अजगेवा पैक्स अध्यक्ष सुशील कुमार सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। जिला प्रबंधक ने पुष्प गुच्छ देकर जिलाधिलारी का स्वागत किया वहीं व्यपार मंडल जवाहर पाठक ने पाग चादर से डीएम को सम्मानित किया।

वरीय उपसमाहर्ता सुरभि ने अपने संबोधन में कहा कि समय से बेहतर चावल जमा करवाया जाए। वहीं डीसीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि धान खरीदारी के साथ चावलों की भी अधिप्राप्ति शुरू रहेगी। बिहार में सबसे पहले सुपौल में सीएमआर अधिप्राप्ति शुरू हुआ और चौथा पाँचवा जिला है अपना जहां सीएमआर अधिप्राप्ति डीएम सर के नेतृत्व में शुरू हो गया है। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि अच्छे एवं गुणवत्तापूर्ण सीएमआर चावलों की आपूर्ति मिलरों के माध्यम से किया जाय। सीएमआर अधिप्राप्ति करने वाले अधिकारी गुणवत्ता पर ध्यान रखते हुए अधिप्राप्ति करें। उन्होंने बताया कि पैक्स जो नियम संगत नही कार्य करते हैं उनके ऊपर कार्रवाई होती है। रैयत और गैर रैयत किसान अपने धानों को किसी भी पैक्स के माध्यम से बेच सकते है सरकारी दरों पर। उद्घाटन के दौरान पहले दिन जनता राईस मिल अर्राहा, जनता फूड एग्रो कांप, मीना राईस मिल आदि द्वारा सीएमआर चावल जमा किया गया।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!