



( ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) BIHAR : अंडर 19 बालिका वर्ग में बगीशा सिंह पटना विजेता तथा कुमारी अनन्या पटना उपविजेता सहरसा रविंद्र नारायण सिंह स्मृति 70वें बिहार राज्य अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता के चौथे दिन मंगलवार तक लगभग 220 मैच खेलें गए। खेल भवन में बिहार टेबल टेनिस संघ के तत्वाधान में सहरसा जिला टेबल टेनिस संघ के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से आए हुए लगभग 150 खिलाड़ियों ने आपस में विभिन्न आयु वर्ग में एक दूसरे के साथ मुकाबला करते हुए अपने-अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि कल 25 दिसंबर को इस प्रतियोगिता का समापन पूर्वाहन 11:00 बजे किया जाएगा । पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन होंगे। साथ ही विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारी भी उक्त अवसर पर उपस्थित रहेंगे।अंडर13 में सहरसा के हिमांशु कुमार बने विजेता जबकि आयुष मिश्रा पटना उप विजेता रहे।
इस साल खेले गए चार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में से तीन प्रतियोगिताओं में विजेता बन हिमांशु कुमार ने अपने जिला का नाम रोशन किया है ।हिमांशु कुमार सहरसा DAV के वर्ग 6 के छात्र है । साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपने भागीदारी सुनिश्चित की, इस प्रकार हिमांशु लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सहरसा की तरफ से बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।अंडर 15 बालिका वर्ग मे कुमारी अनन्या पटना विजेता तथा बगीशा सिंह पटना उप विजेता बनी।वही अंडर 15 बालक वर्ग टीम स्पर्धा में पटना ए ने 3-1 से सहरसा को हराकर विजेता का खिताब जीता। इस प्रकार अंडर 15 बालक वर्ग टीम स्पर्धा में पटना विजेता एवं सहरसा उपविजेता रही। अंडर 19 बालिका वर्ग में बगीशा सिंह पटना विजेता तथा कुमारी अनन्या पटना उपविजेता रही।
इस तरह पटना की बगीशा सिंह ने अंडर 17 ,19 के विजेता का खिताब एवं 15 के उपविजेता का खिताब जीतकर टूर्नामेंट की सबसे ख्याति प्राप्त खिलाड़ी रही।
इस इस अवसर पर जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष विवेक विशाल ,उपाध्यक्ष ,उमर हयात गुड्डू ,सचिव रोशन सिंह धोनी , राणा रंजन सिंह, नीतीश मिश्रा, सैयद समी अहमद ,सनी सिंह सूरज गुप्ता, अरुण भारती ,वीरेंद्र कुमार, दीपक कुमार, कुणाल चौधरी राहुल क्षत्रिय पंकज ठाकुर,बिपलब रंजन ,विशाल झा आदि उपस्थित थे।बिहार टेबल टेनिस संघ के द्वारा प्रतिनियुक्ति तकनीकी पदाधिकारी के रूप में चीफ रेफरी अतानु चटर्जी, टूर्नामेंट डायरेक्टर प्रदीप श्रीवास्तव, असिस्टेंट चीफ रेफरी प्रदीप शंकर मिश्रा ,नोबेल चौधरी, अशोक कुमार आदि टूर्नामेंट को तकनीकी पदाधिकारी रूप में सफल बनाने में लगे हुए है।
